Image source: pixabay

By: A.K

HDFC Millennia Credit Card

HDFC Millennia Credit Card: Features, Eligibility, Fee & Charges etc.

HDFC Millennia Credit Card लेते समय अगर आप मेंबरशिप fee पेमेंट करते हैं तो आपको 1000 कैशपॉइंट्स मिलेंगे.

Welcome Benefit:

इस कार्ड में आपको 5% का कैशबैक ऐमेज़ॉन, बुक माय शो, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, सोनी लिव, etc. इन सभी में आपको 5% कैशबैक मिलेगा.

Key Features:

अगर आप इस कार्ड के द्वारा किसी अन्य वस्तुओं पर (fuel  के अलावा) spend करते हैं तो आपको 1% का कैशबैक मिलेगा.

अगर आप पार्टनर रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं और इस कार्ड के द्वारा आप पेमेंट करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा 20% तक का आपको डिस्काउंट मिलेगा.

हर 3 महीने में दो कंपलीमेंट्री डॉमेस्टिक लाउंज एक्सेस आपको मिलेंगे. मतलब पूरे साल में 8 कंप्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस यहां पर इस कार्ड के द्वारा आपको मिलेगा.

Lounge access:

अगर आप इस कार्ड के द्वारा एक लाख से भी ज्यादा का spend  करते हैं तो  अगले रिन्यूअल फीस में छूट मिलेगी.

पूरे भारत में  किसी भी पेट्रोल पंप में अगर आप पेट्रोल डलवा ते हो तो 1% का fuel surcharge waiver  कर दिया जाएगा. यह बेनिफिट आपको ₹400 से अधिक का पेट्रोल डलवाने पर प्राप्त होगा.

Fuel:

HDFC Millennia Credit Card कार्ड को लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. और आपका INCOME हर महीने 35 हजार से ज्यादा का होना चाहिए.

Eligibility:

अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपका आइटीआर रिटर्न 6 LAKH सालाना होना चाहिए तभी आप इस कार्ड  को लेने के लिए एलिजिबल होंगे.

यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस स्टोरी को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें  धन्यवाद.