FAKE लोन एप्स पर आरबीआई (RBI) का निशाना.
आगे जानिए कैसे.
By A.K
कई सारे loan apps लोगों को बहुत ही कम इंटरेस्ट के साथ तुरंत लोन अमाउंट देने का वादा कर के फसा रहे हैं.
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने ऐसे loan apps पर चिंता व्यक्त करते हुए कहां की ऐसे अवैध लोन एप्स पर रोक लगना जरूरी है.
मनी लॉन्ड्रिंग, नियमों का उल्लंघन, fake कंपनियों जैसे विषयों पर भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चिंता जताई है.
कई सारे लोन एप्स अवैध तरीके से ग्राहकों के पर्सनल डाटा को जप्त कर ब्लैकमेल और आपराधिक धमकी तथा वसूली जैसे व्यवहारों पर रोक लगाने की जरूरत है.
निर्मला सीतारमण ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सभी loan से संबंधित लाइसेंस वाले एप्स की list तैयार करेगी.
जो ऐप्स इस लिस्ट में होंगे उसी एप्स को loan से संबंधित व्यवहार लोगों के साथ करने के लिए अनुमति मिलेगी.
अवैध लोन एप को लोगों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ करने से रोकने के लिए मंत्रालय तथा एजेंसियां अपना कार्य करेंगे.
अवैध लोन एप को लोगों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ करने से रोकने के लिए मंत्रालय तथा एजेंसियां अपना कार्य करेंगे.
मंत्रालय तथा एजेंसी FAKE कंपनियों को पहचान कर उस कंपनी का लाइसेंस रद्द कर देगी.
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस स्टोरी को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें, धन्यवाद.