Unnati Personal Loan Kaise Le

Unnati Personal Loan Kaise Le : Unnati Loan App Review – Unnati Personal Loan Apply Online

नमस्कार दोस्तों,  आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि  Unnati Personal Loan Kaise Le .  इस कंपनी से आप अपनी जरूरतों के अनुसार कम  ब्याज दर पर अपने हिसाब से लोन  प्राप्त कर सकते हैं. आपको कितना लोन मिल सकता है. और इस एप्स के द्वारा लोन मिलने के बाद किस ब्याज दर पर यह कंपनी आपको लोन प्रदान करती है यह सारी बातें आज हम इस लेख में जानेंगे.

इस APP के  द्वारा आप घर बैठे ही अपने मोबाइल के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं.

 दोस्तों हर किसी को कभी ना कभी ऐसी स्थिति आती है कि उनको पैसों की बहुत जरूरत हो सकती है और उस समय अगर पैसे ना हो तो यह उनके लिए बहुत परेशानी का कारण बन सकता है इसके लिए आपको किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत भी पढ़ सकती है अगर किसी से मांग भी लिया तो किसी न किसी बहाने से सामने वाला व्यक्ति रिश्तेदार या दोस्त कोई भी हो आजकल के वातावरण माहौल के हिसाब से कोई जल्दी से पैसा किसी को देने में पीछे होता है.

आपको  इस परेशानियों से दूर होने के लिए यह कंपनी आपको बहुत ही आसानी से लोन प्राप्त कराते हैं ताकि आपकी हर एक जरूरत पूरी हो सके तो चलिए इस ऐप के बारे में जानते हैं

Unnnati Instant Loan app से लोन कितना मिलेगा?

दोस्तों आपको unnati loan app  से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले यह निश्चित करना होगा कि आपको कितने रुपए की आवश्यकता है और आप कितना लोन लेना चाहते हैं.  क्योंकि यह कंपनी आपको ज्यादा से ज्यादा 20,000 से लेकर  300000 तक का लोन  यह company देती है 

Unnati Instant Loan app से रीपेमेंट के लिए कितना समय मिलेगा?

unnati Instant loan app से लोन लेने के  बाद  आपको जो समय वापस करने के लिए दिया जाता है वह समय 3 महीने से लेकर 24 महीनों तक का होता है

Unnati Instant Loan app मैं लोन पर ब्याज कितना लगेगा?

दोस्तों अगर आप unnati Instant loan app से लोन ले रहे हैं तो सबसे पहले आपको इनके ब्याज दर पर भी ध्यान देना होगा बहुत सारे लोग यह पॉइंट भूल जाते हैं और बाद में उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ जाता है. इसलिए आप ब्याज दर को अच्छे से जान ले. unnati loan app उसे आपको जो ब्याज दर मिलेगा वह होगा  कम से कम 16% से  लेकर  और ज्यादा से ज्यादा 34%  होगा APR 34%  होगा.

Unnati Instant Loan app से लोन लेने के लिए दस्तावेज क्या-क्या लगेंगे?

unnati Instant loan app लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की ही जरूरत होती है.

  1. Adhaar card.
  2. Pan card.
  3. Address proof.
  4.  और सेल्फी लिया हुआ बैंक का स्टेटमेंट (bank statement)

Unnati Instant Loan app मैं से लोन कौन कौन ले सकता है?

Unnati Personal Loan app से लोन लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट होगा कि आप  भारतीय  नागरिक हो.

 और आपकी आयु  22 से लेकर 55 years  होना चाहिए

 और महत्त्व की  बात आपकी  salary  कम से कम 10,000/ month होनी चाहिए. 

Unnati Instant Loan app से ही लोग क्यों ले?

  • unnati Instant loan app  से आपको लोन के लिए जल्द अप्रूवल  मिल जाता है. यहां आप लोन  के लिए अप्लाई  करते हैं तो आपको 24 घंटों से लेकर 48 घंटों के अंदर आपको लोन मिलेगा. 
  •  आपको सब कुछ ऑनलाइन आपके द्वारा अप्लाई करना होता है और डाक्यूमेंट्स भी ऑनलाइन ही जमा करने होते हैं.
  • unnati personal loan app इस ऐप से लोन लेने के लिए सिर्फ आपको पैन कार्ड बैंक का स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप स्लिप देना होता है
  • unnati loan app से लोन लेने के बाद अगर  कोई परेशानी हो तो आपको कस्टमर सपोर्ट भी यहां पर मिलता है
  • unnati loan app से लोन लेने पर आपको कम से कम ब्याज दर पर यह लोन अप्रूव किया जाता है

 और भी बहुत सारे फायदे इस कंपनी से लोन लेने पर आपको मिल सकते हैं जो कि हम सभी को पैसों की जरूरत के वक्त या कंपनी आपको लोन प्रदान करती है.

Unnati Instant Loan app कैसे काम करती है?

  1. इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
  2. डाउनलोड करने के बाद पर्सनल लोन ऑप्शन मैं आपको अपनी सारी जानकारी देनी होगी
  3.   अगले स्टेप में आपको डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होता है
  4. आपने दी हुई जानकारी प्राप्त करने के बाद अप्रूवल के लिए भेज दिया जाता है
  5. लोन अप्रूवल के लिए 24 घंटे से लेकर 48 घंटे का समय लगता है
  6. लोन अप्रूव होते ही आपके अकाउंट में लोन ट्रांसफर कर दिया जाता है
  7. लोन प्राप्त करने के बाद आपको EMI  के हिसाब से आपको लोन का रीपेमेंट भी करना  होता है.

दोस्तों आज आपने इस पोस्ट में यह जाना कि Unnati Personal Loan Kaise Le . और लोन के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे यह सब आपने इस पोस्ट  के माध्यम से जान चुके हैं. और आपको unnati loan app  से लोन लेने के लिए इंटरेस्ट रेट डाक्यूमेंट्स और भी कई सारी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिला है.

आपको इस लेख “Unnati Personal Loan Kaise Le” से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें संपर्क कर सकते हैं आपका कोई भी क्वेरी आप हमें पूछ सकते हैं. आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट में हर एक जानकारी उन्नति लोन एप से संबंधित प्राप्त हुई है. अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इस ऐप के द्वारा उन्हें भी अगर पैसों की जरूरत हो तो इस एप के द्वारा वह भी फायदा ले सके धन्यवाद जय हिंद.

tag: Unnati Personal Loan Kaise Le

इसे भी पढ़े :-  Axis Bank ACE Credit Card Review 

Check Also

IDBI bank se loan kaise le

IDBI bank se loan kaise le | आईडीबीआई बैंक से लोन कैसे लें

IDBI bank se loan kaise le | आईडीबीआई बैंक से लोन कैसे लें दोस्तों आप …

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *