Related Articles
दोस्तों आप सभी का स्वागत है एक पोस्ट में, हम आज इस पोस्ट में जानेंगे SBI simply save credit card benefits in hindi के बारे में. SBI simply save credit card का use करके आपको इसमें क्या क्या benefits मिलने वाले हैं, इस कार्ड के charges और fee क्या-क्या होंगे, इस कार्ड को लेने के लिए आपकी एलिजिबिलिटी क्या होगी, और भी बहुत सारी बातें आज हम इस पोस्ट में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं.
SBI simply save credit card benefits in hindi | SBI Simply Save Credit Card के फायदे क्या क्या है?
- Welcome benefit: दोस्तों अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके 30 दिन के अंदर इस कार्ड के द्वारा आप atm से कैश विड्रोल करते हैं तो आपको ₹100 का कैशबैक मिलेगा.
- SBI simply save credit card को आप अगर लेते हैं तो, आपको इस कार्ड का उपयोग करके 60 दिन के अंदर आप ₹2000 तक का खर्चा करते हैं तो आपको 2000 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.
- इस कार्ड का इस्तेमाल करके अगर आप movies, dining, departmental stores, और grocery इन सारी चीजों में आप स्पेंड करते हैं तो आपको हर ₹100 खर्चा करने पर 10x रिकॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.
- इस कार्ड के द्वारा आप अन्य किसी भी वस्तु को खरीदने में खर्चा करते हैं तो आपको हर ₹100 spend करने पर 1x रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा.
- इस कार्ड में 1 रीवार्ड प्वाइंट्स .25 पैसा है. मतलब 4 रीवार्ड प्वाइंट का कॉस्ट आपको ₹1 होगा.
- SBI simply save credit card का उपयोग करके अगर आप पूरे साल में ₹100000 से ज्यादा का खर्चा करते हैं तो आपको annual fee में छूट मिलेगी. मतलब आपको एनुअल चार्जेस देने की जरूरत नहीं होगी.
- Fuel surcharge waiver: अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा ते हैं तो आपको 1% का फ्यूल सरचार्ज waiver मिलेगा. इसके लिए आपको कम से कम ₹500 से लेकर 3000 के बीच में spend करना होगा.
SBI Simply Save Credit Card Fee and Charges | SBI Simply Save Credit Card के चार्जस क्या होंगे?
- SBI simply save credit card को इस्तेमाल करने के लिए आपको 499 का एनुअल फी चार्ज देना होगा.
- अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके पूरे साल में ₹100000 से ज्यादा का खर्चा करते हैं तो आपको एनुअल फी रिन्यूअल में छूट मिलेगी. इसके लिए आपको 499 रुपीस रिन्यूअल फीस देने की जरूरत नहीं होगी.
- अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट भी लेट से जमा करते हैं तो आपको कुछ charges देने होंगे इसमें आपको 0 to 500 rupees के बीच में कोई भी लेट पेमेंट भी चार्ज नहीं होगा. अगर आपका पेमेंट 500 से ज्यादा होगा तो उसके लिए आपको लेट पेमेंट fee चार्ज देना होगा.
SBI simply save credit card k liye kaise apply kare?
SBI simply save credit card को apply karne के लिए https://www.sbicard.com पर जाकर अप्लाई कर सकते है.
SBI Simply Save Credit Card Eligibility | SBI Simply Save Credit Card किसे मिलेगा?
- इस कार्ड को लेने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
- SBI simply save credit card को लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 इयर्स होना होगा.
- इस card को लेने के लिए अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी कम से कम ₹20000 होनी चाहिए. तभी आपको यहां कार्ड आप ले सकते हैं
- अगर आप बिजनेस करते हैं सेल्फ एंप्लॉयड है तो आपका ITR ₹450000 तक का होना चाहिए.
दोस्तों अगर आप इस कार्ड को लेना चाहते हैं तो यह एक बढ़िया कार्ड का साबित हो सकता है. मगर इसमें charges भी आपको बहुत सारी जगह पर लग सकता है जो कि हर एक क्रेडिट कार्ड में होता ही है. तो आप इस कार्ड के charges को ध्यान में रखते हुए आप इस कार्ड का इस्तेमाल करें. Overall यह एक अच्छा card है.
दोस्तों इस पोस्ट में आज हमने जाना “SBI simply save credit card benefits in hindi” और इसके चार्जेस क्या क्या होंगे और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगी. दोस्तों इस कार्ड से संबंधित आपको और भी कोई प्रश्न हो तो आप हमें पूछ सकते हैं. इस पोस्ट SBI simply save credit card benefits in hindi को आप अपने दोस्तों के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस कार्ड का लाभ उठा सकें धन्यवाद, जय हिंद.
इसे भी पढ़ें: smartcoin personal loan kaise le
One comment
Pingback: HDFC Moneyback PLUS Credit Card Benefits, Key Features, charges In Hindi