Related Articles
दोस्तों आज हम आपको IDFC First Wealth Credit Card benefits in hindi में बताने जा रहे हैं. इस कार्ड से आपको क्या-क्या बेनिफिट्स मिलने वाले हैं आप इस पोस्ट में जानेंगे और बहुत सारे फायदे इस कार्ड से मिलेंगे जो यह भी आप पोस्ट में जानेंगे.
IDFC first wealth credit card के Welcome Benefits क्या क्या है?
IDFC first wealth credit card से आपको बहुत सारे फायदे भी है जिसमें से आपको वेलकम बेनिफिट भी होगा जो आपको हम यहां पर बताएंगे.
- अगर आप इस कार्ड के जरिए 90 दिनों के अंदर 15,000 से ज्यादा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें 500/- रुपए का welcome gift voucher मिलेगा.
- अगर आप 90 दिनों के अंदर पहला EMI transaction करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिलेगा
- इस card मैं आपको कंप्लीमेंट्री के तौर पर हर 3 महीने में 4 बार कंप्लीमेंट्री रेलवे lounge access कर पाएंगे.
- इस card के साथ आपको Dream folks privilege card भी मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप हर 3 महीने में चार बार airport loung का इस्तेमाल कर सकते हैं (domastic & international lounges).
- इस card का इस्तेमाल करके आप इंडिया में 2 golf round खेल पाएंगे इसके लिए आपको इस कार्ड के जरिए 20000 रुपयों का इस्तेमाल करना होगा.
- अगर आप paytm mobile app से मूवी टिकट बुक करते हैं तो आपको buy one get one का बेनिफिट में मिलेगा इसमें आपको दूसरे टिकट बुक करने पर ₹500 तक का डिस्काउंट मिलेगा इसको आप हर महीने 2 बार इस्तेमाल कर सकेंगे.
अगर आप इस credit card का उपयोग करके एटीएम से पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कोई भी इंटरेस्ट देने की जरूरत नहीं है आपको इसके लिए सिर्फ ट्रांजैक्शन फीस देना होगा जो है ₹250
IDFC first wealth credit card rewards | IDFC first wealth credit card रिवार्ड्स कैसे मिलेगा?
- अगर आप इस card का इस्तेमाल offline करते हैं तो आपको यहां पर 3x reward पॉइंट मिलेंगे.
- इसी प्रकार आप ऑनलाइन इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 6x reward पॉइंट्स मिलेंगे.
- अगर आप अपने जन्मदिन पर इस card का इस्तेमाल करते हैं तो आप को 10x reward पॉइंट का लाभ होगा.
- अगर आप इस card का उपयोग करके 20,000 से ज्यादा स्टंट करते हैं तो आप को 10x reward पॉइंट मिलेंगे.
- यहां पर आपको 1 reward point पर .25 पैसा मिलेगा.
(1x = 1 reward point per 100rs spent. | 1 reward point = 0.25)
IDFC first wealth credit card से insurance कितना मिलेगा?
- इस card के द्वारा आपको air accident cover मिलेगा वह होगा एक करोड़ रुपए.
- इस credit card के द्वारा आपको personal accident cover मिलेगा वह है 10,00,000 रुपए.
- इस credit card के द्वारा complimentary lost card liability cover होगा 15,000 रुपए.
- 1500 डॉलर का comprehensive ट्रैवल इंश्योरेंस कवर आपको इंटरनेशनल में मिलेगा.
IDFC first wealth credit card charges| IDFC first wealth credit card के charges क्या-क्या होंगे?
- इस credit card को लेने के लिए आपको कोई भी जॉइनिंग फीस देने की जरूरत नहीं है मतलब आपको इस कार्ड को लेने के लिए 0rs का चार्ज होगा.
- आपको इस कार्ड को इस्तेमाल करने के लिए भी हर साल भी कोई भी एक्स्ट्रा फीस देने की जरूरत नहीं है.
- IDFC first wealth credit card कार्ड में आपको outstanding balance पर 0. 75% से लेकर 2.99% तक का इंटरेस्ट रेट लगेगा.
- Over limit पर आपको ज्यादा से ज्यादा 10% तक का चार्ज लगेगा.
IDFC first wealth credit card eligibility | IDFC first wealth credit card कौन ले सकता है?
- IDFC first wealth credit card इस कार्ड को लेने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.
- इस credit card को लेने के लिए आपका age कम से कम 21 से लेकर 65 होना चाहिए.
- इस credit card को इस्तेमाल करने के लिए आप चाहे जॉब करते हो या फिर बिजनेस आपके पास इनकम टैक्स रिटर्न 35 तक का होना चाहिए. तब यह आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे.
दोस्तों आशा करता हूं कि आप को इस पोस्ट में IDFC First Wealth Credit Card benefits in hindi से संबंधित सारी जानकारी मिली है अगर आपकोIDFC first wealth credit card से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें पूछ सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और उन्हें भीIDFC first wealth credit card को इस्तेमाल करने मौका मिले. धन्यवाद जय हिंद.
tag: IDFC First Wealth Credit Card benefits in hindi
2 comments
Pingback: HDFC Home Loan
Pingback: IDBI BANK PERSONAL LOAN