Related Articles
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है एक नई पोस्ट में इस पोस्ट में आज हम आपको बताएंगे दोस्तों आज हम जानेंगे Idfc first bank saving account kaise khole . आज हम जानेंगे किस अकाउंट के बेनिफिट क्या-क्या होंगे और इसके फीचर्स क्या है. और इस अकाउंट को हम कैसे ओपन कर सकते हैं. यह सारी बातें आज हम इस पोस्ट में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं.
IDFC FIRST Bank Saving Account Balance Maintenance.
दोस्तों IDFC FIRST bank savings account को ओपन करने के लिए आप 0 balance के साथ अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं इसमें कोई भी इनिशियल डिपॉजिट करने की जरूरत नहीं है.
IDFC first Bank Saving Account Eligibility.
- IDFC FIRST bank pratham savings account को ओपन करने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.
- IDFC FIRST bank pratham savings account को ओपन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होना होगा.
- IDFC FIRST bank pratham savings account को आप ऑनलाइन ओपन नहीं कर सकते इसके लिए आपको ब्रांच विजिट करना होगा. वही आप अपना IDFC FIRST bank pratham savings account ओपन कर पाएंगे.
IDFC FIRST Bank Saving Account Benifits.
INTREST RATE: आप इस बैंक में अगर सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको यहां पर 3% से लेकर 5% तक का इंटरेस्ट रेट मिलेगा.
TRANSACTION: इसका अकाउंट के जरिए आप NEFT/ IMPS/ RTGS ट्रांजैक्शन अनलिमिटेड फ्री में कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं लगेगा.
- आपको इस अकाउंट के जरिए अगर आप कैश विड्रोल करते हैं तो हर महीने चार बार आप फ्री में कैश विड्रोल कर सकते हैं उसके बाद आपको चार्जेस लगेंगे यह चार्जेस ₹2 से लेकर ₹50 तक का होगा.
- IDFC FIRST bank pratham savings account ओपन करने पर आपको इसमें rupay classic debit card मिलेगा इसके लिए आपको कोई भी जोइनिंग चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी और एनिमल चार्जेस भी नहीं लगेगा.
- इस अकाउंट के डेबिट कार्ड के द्वारा आप हर दिन 25,000 तक अमाउंट withdrawal कर सकेंगे.
IDFC FIRST Bank Saving Account Charges
- IDFC FIRST bank pratham saving account ओपन करने के बाद आपको इसमें पासबुक फ्री मिलेगा.
- IDFC FIRST bank saving account के sms alert के लिए आपको हर 3 महीने में ₹15 का चार्ज लगेगा और इसके साथ का आपको इसमें gst भी अप्लाई होगा.
- IDFC FIRST bank saving account मैं आपको चेक बुक मिलेगा. अगर आप लिमिट से ज्यादा चेक बुक leaf लेते हैं तो आपको हर एक leaf पर ₹2 चार्ज होगा.
- इस अकाउंट के डेबिट कार्ड के द्वारा आप अगर 5 ट्रांजैक्शन से ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको ₹20 plus tax लगेगा.
IDFC FIRST Bank Savings Account Insurance.
IDFC FIRST bank pratham savings account को अगर आप ओपन करते हैं तो आपको इसमें इंश्योरेंस ₹200000 तक का मिलेगा.
IDFC FIRST Bank Savings Account Documents क्या-क्या लगेंगे?
IDFC FIRST bank pratham savings account को ओपन करने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड देना होगा.
दोस्तों आज हमने जाना कि
Idfc first bank saving account kaise khole सकते हैं आप बड़ी आसानी से यह अकाउंट अपने नजदीकी IDFC FIRST bank ब्रांच में जाकर यह अकाउंट ओपन कर सकते हैं. आज हमने जाना इस अकाउंट के बेनिफिट के बारे में और इस अकाउंट के चार्जेस एलिजिबिलिटी और इंश्योरेंस के बारे में. आपको इस अकाउंट से संबंधित सारी जानकारी इस पोस्ट में देने की कोशिश की है.
अगर आपको इस अकाउंट से संबंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने रिश्तेदारों और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस अकाउंट के बारे में जानकारी मिल सके और जरूरत होने पर इस अकाउंट को वह ओपन कर सके आपको अकाउंट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें पूछ सकते हैं. धन्यवाद, जय हिंद.
Idfc first bank saving account kaise khole | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सेविंग अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें
दोस्तों Idfc first bank saving account खोलने के लिए https://www.idfcfirstbank.com आप इस लिंक पर क्लिक करके आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं
इसे भी पढ़े :- ICICI Bank Mine Saving Account Review
One comment
Pingback: ICICI Bank Mine Saving Account