IDBI bank se loan kaise le

IDBI bank se loan kaise le | आईडीबीआई बैंक से लोन कैसे लें

दोस्तों आप सभी का स्वागत है एक नई पोस्ट में जिसमें हम आपको IDBI bank se loan kaise le इसके बारे में हम आपको यहां पर बताने वाले हैं. 

दोस्तों हम सभी को छोटे से छोटा काम करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है और पैसों की बिना कोई भी काम ज्यादा तो हो ना संभव नहीं है तो अगर आपको जिंदगी में कभी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ जाए तो उस समय अगर आपके पास पैसों की किल्लत हो तो बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इस बात को हमें ध्यान रखना होगा कि कहीं भी ऐसा ना  हो. 

अगर फिर भी आपको ऐसी परेशानी का काम ना हो तो या फिर किसी भी काम को पूरा करने के लिए दिक्कत हो रही हो तो आपको परेशान होने की अब कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आपको IDBI bank se loan kaise le  सकते हैं आपको बताने वाले हैं

इन पैसों से आप अपने  जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, या फिर आप शादी में हॉस्पिटल के खर्चे में और भी बहुत सारी चीजों में आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. 

तो दोस्तों  आज हम जानते हैं कि आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है और हमें क्या-क्या नियमों का पालन करना होगा तो चलिए शुरू करते हैं.

IDBI bank se loan kaise le | IDBI bank personal loan कितना मिलेगा?

  • दोस्तों अगर आप जॉब करते हैं तो आपको कम से कम 25000 से लेकर  ₹500000 तक का पर्सनल लोन यहां पर मिल जाएगा.
  •  अगर आप self employed मैं तो आपको कम से कम 25000 से लेकर ₹300000 तक का पर्सनल लोन यहां पर मिल जाएगा.

IDBI bank personal loan कौन ले सकता है?

  • इस loan को लेने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
  •  अगर आप जॉब करते हैं तो इस कार्ड  से लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 years  होना होगा.  और ज्यादा से ज्यादा 60  ईयर तक होना चाहिए.
  •  अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड है तो इस कार्ड से लोन के लिए आपकी उम्र कम से कम 21  से लेकर 75 होनी चाहिए

IDBI bank personal loan intrest rate कितना लगेगा?

  • IDBI bank personal loan  पर आपको 7.05% से लेकर  8.60%  का इंटरेस्ट रेट  सालाना लगेगा

IDBI bank personal loan इस बैक से लोन लेने पर आपको 1%  का processing fee charge  होगा.

IDBI bank personal loan के लिए documents क्या-क्या लगेंगे?

  • IDBI bank से personal loan  को लेने के लिए आपको address proof  देना होगा.
  • IDBI bank से personal loan  लोन के लिए आपको ID proof  देना होगा.
  • IDBI bank personal loan  के लिए pan card  की भी जरूरत होती है.
  • आप जॉब करते हैं तो सैलेरी रिसिप्ट प्रूफ देना होगा,  और अगर आप self employed  ऐसो आइटीआर रिटर्न  proof  देना होगा.

IDBI bank personal loan कितने समय के लिए मिलेगा?

  • IDBI bank personal loan मैं आपको कम से कम 12 महीने का समय मिलता है और ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक  का समय मिलता है.

IDBI bank personal loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

  • IDBI bank पर्सनल लोन  आप ऑनलाइन  अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको आईडीबीआई बैंक के वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
  •  आपको आपकी सारी जानकारी यहां पर fill करना होगा. 
  • लॉग इन करने के बाद इस वेबसाइट पर आपको पर्सनल लोन ऑप्शन में जाकर वहां पर फॉर्म फिल अप करके अप्लाई कर सकते हैं.
  •  आपको यह loan आपके एलिजिबिलिटी के अनुसार आपके बैंक में ट्रांसफर ऑनलाइन हो जाएगा इस अमाउंट को आप कभी भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

इस तरह आप ऑनलाइन IDBI bank personal loan  के लिए अप्लाई कर सकते हैं उम्मीद है  आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपको इस loan से संबंधित प्रश्नों का जवाब मिला होगा. फिर भी अगर आपको “IDBI bank se loan kaise le”  सकते हैं से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें पूछ सकते हैं.  धन्यवाद जय हिंद जय हिंद.

Check Also

cashe loan app se personal loan kaise le

cashe loan app se personal loan kaise le | cashe loan app details in hindi

cashe loan app se personal loan kaise le | CASHe loan app personal loan दोस्तों …

One comment

  1. Pingback: KreditBee loan app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *