ICICI Bank Mine Saving Account Online Kaise Khole | ICICI Bank Mine Saving Account
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों आज हम icici bank mine saving account online kaise khole बताने वाले हैं. आप ऑनलाइन या फिर ब्रांच विजिट करके बड़ी ही आसानी से ICICI mine saving account को ओपन कर सकते हैं. इस अकाउंट में आपको कोई भी मिनिमम अमाउंट रखने की आवश्यकता नहीं होती. तो चलिए आज हम इस अकाउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं. चलिए शुरू करते हैं.
ICICI Bank mine saving account balance maintenance
दोस्तों अगर आप ICICI bank मैं ICICI mine saving account ओपन करते हैं तो आपको इसमें जीरो बैलेंस अकाउंट मेंटेनेंस होगा यानी आप जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
ICICI mine saving account को ओपन करने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.
ICICI mine saving account को ओपन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से लेकर 35 साल तक होनी चाहिए.
ICICI Bank mine saving account ओपन करने के लिए documents क्या-क्या लगेंगे?
ICICI mine saving account को खुलवाने के लिए आपके पास:
PAN card.
Adhaar card होना चाहिए.
ICICI Bank mine saving account benefits | ICICI mine saving account के फायदे क्या क्या है?
Cash transaction:
इस अकाउंट के द्वारा आप हर महीने चार बार फ्री कैश ट्रांजैक्शन कर पाएंगे.
इस अकाउंट के द्वारा अगर आपका लिमिट कैश ट्रांजैक्शन का ज्यादा होगा तो हर ट्रांजैक्शन पर ज्यादा से ज्यादा ₹150 चार्ज होगा.
Fund transfer:
दोस्तों अगर आप IMPS के द्वारा फंड ट्रांसफर करते हैं तो आपको कुछ चार्जेस देने होंगे और यह चार्जर कम से कम ₹5 से लेकर ₹15 तक हो सकता है. (+ GST)
दोस्तों आपको एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) के द्वारा फंड ट्रांसफर करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा.
यूपीआई के द्वारा आप हर महीने 20 बार पेमेंट कर सकते हैं हर महीने 20 से ज्यादा बार अगर आप यूपीआई द्वारा पेमेंट करते हैं तो मिनिमम चार्जेस अप्लाई होंगे.
ATM transaction:
ICICI mine saving account से आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके भारत के किसी भी एटीएम द्वारा पैसे निकाल पाएंगे. आप हर महीने 5 बार free में एटीएम से विड्रोल कर पाएंगे.
Debit card:
ICICI mine saving account मैं आपको mine debit card मिलेगा इसके आपको हर साल ₹150 + GST चार्ज देना होगा.
ICICI mine saving account मैं आपको mine plus debit card भी मिलेगा इसके लिए आपको हर साल 599rs + GST चार्ज देना होगा. इस कार्ड में आपको 1% का cashback बेनिफिट मिलेगा.
इस card में आपको virtual debit card फ्री में मिलेगा.
Cheque Book:
दोस्तों इस अकाउंट को ओपन करने के साथ आपको चेक बुक मिलेगा जिसमें आपको 20 cheque पहले साल के लिए free मिलेंगे.
इसके बाद हर साल आपको 10 cheque के लिए ₹20 चार्ज लगेंगे.
ICICI Bank mine saving account को कैसे खोल सकते हैं?
ICICI mine saving account को open करना बहुत ही आसान है. आप यह काम ऑनलाइन आईसीआईसीआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यह अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
Open official icici bank website
Saving account option पर क्लिक करें.
इसमें आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड के डिटेल और अपना पर्सनल डिटेल submit करना होगा.
सारे डॉक्यूमेंट सबमिट करते कि आपका ICICI mine saving account रेडी हो जाएगा.
अगर आपको ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने में दिक्कत आ रही हो तो आप अपनी नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक में जाकर यह जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
दोस्तों आज हमने icici bank mine saving account online kaise khole इसके बारे में जानकारी दी है. आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और बहुत सारे प्रश्नों का इससे संबंधित उत्तर मिला होगा. अगर आपको इस अकाउंट को ओपन करने से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें पूछ सकते हैं . धन्यवाद जय हिंद.
One comment
Pingback: IDFC FIRST Bank Pratham Savings Account