Related Articles
दोस्तों आज हम जानेंगे ICICI Bank Coral Credit Card Benefits In Hindi . हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं.
इस कार्ड पर आपको कितना इंश्योरेंस मिलेगा और इसकी benefits क्या क्या होंगे और यह कार्ड के लिए कौन अप्लाई कर सकता है और ICICI bank coral credit card के द्वारा rewards कैसे मिलेंगे यह सारी बातें आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
ICICI bank coral credit card 2 veriant मैं होता है
- Master card
- Visa
यह दोveriant में से कोई भी कार्ड आपको मिल सकता है यह पूरी तरह बैंक पर निर्भर करता है आपको इस cards veriants हमसे कोई भी कार्ड बैंक दे सकती है
ICICI Bank Coral Credit Card Benefits In Hindi | ICICI bank coral credit card के benefits क्या क्या है?
- इस कार्ड में आपको कोई भी जॉइनिंग बेनिफिट नहीं मिलेगा आमतौर पर बहुत सारे दूसरे cards पर जॉइनिंग बेनिफिट/ पॉइंट मिल जाता है.
- दोस्तों अगर आप इस कार्ड के द्वारा bookmyshow से टिकट बुक करवाते हैं तो आपको 25% तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए आपको कम से कम दो टिकट खरीदने होंगे तभी आपको या डिस्काउंट मिलेगा. डिस्काउंट ज्यादा से ज्यादा ₹100 तक का होगा.
- ICICI bank coral credit card के द्वारा inox के द्वारा ऑनलाइन 2 tickets बुक करते हैं तो आपको 25% का डिस्काउंट मिलेगा इसमें भी आपको कंफर्म दो टिकट खरीदने होंगे तभी आपको यह डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट ज्यादा से ज्यादा ₹100 तक का होगा.
- दोस्तों आप ICICI bank coral credit card का इस्तेमाल करके domestic airport पे 1 complimentary lounge access कर पाएंगे ( each quarter)
- इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप हर 3 महीने में एक बार railway lounges access कर पाएंगे
- दोस्तों अगर आप कोई भी HPCL पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा ते हो तो आपको 1% का fuel surcharge छूट मिलेगा.
ICICI bank coral credit card rewards
- इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप PAYBACK earn कर सकते हैं
- इस कार्ड से आपको हर ₹100 खर्चा करने पर 2 PAYBACK points मिलेंगे.
- यहां पर 1 PAYBACK point का अमाउंट है 0.25 पैसा.
- इस कार्ड के द्वारा आपको milestone benifit भी मिलेगा जिसमें आप अगर पूरे साल में 200000 से भी ज्यादा spend करते हैं तो आपको 2000 PAYBACK points मिलेंगे. अगर आप पूरे साल में एक लाख से ज्यादा spend करते हैं तो आपको 1000 PAYBACK points मिलेंगे.
- इस कार्ड के द्वारा आप जितने भी पॉइंटearn करेंगे उसको आप cash या gift मैं कन्वर्ट कर सकते हैं.
ICICI bank coral credit card के द्वारा जो पॉइंट्स आपने earn किए हैं उसे रिडीम करने के लिए आपको कस्टमर केयर पर कॉल करके करवाना होगा.
ICICI bank coral credit card charges
- ICICI Bank coral credit card को अगर आप लेते हैं तो joining charges 500rs होगा
- ICICI Bank coral credit card का annual charge चार्ज भी 500rs है
- ICICI bank coral credit card का इंटरेस्ट रेट है 3.40% per month.over due पर यह इंटरेस्ट रेट लगेगा.
- ICICI coral credit card का उपयोग करके अगर आप एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपको 2.5% से चार्ज होगा
- इस कार्ड में आपको late payment fee चार्जेस लगेंगे जो कि ₹100 से लेकर ₹750 तक हो सकता है
ICICI bank coral credit card Eligibility
- इसt card को अगर आपको लेना है तो आपको भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
- इस card को लेने के लिए आपकी उम्र 21 YEARS होनी चाहिए
- इस card को लेने के लिए अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आप को सैलरी मिनिमम ₹20000 होनी चाहिए अगर आप बिजनेस कर रहे हैं तो ITR 2,50,000 होना चाहिए
ICICI bank coral credit card INSURANCE
- इस कार्ड में आपको कोई भी इंश्योरेंस कवर नहीं मिलेगा.
दोस्तों उम्मीद है आपको इस पोस्ट में “ICICI Bank Coral Credit Card” के बारे में जो जानकारी दी है उससे आपके कई सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा इस पोस्ट में आज हमने आपकोICICI coral credit card से संबंधित इसके क्या क्या BENEFITS है और इस कार का reward का मेथड कैसा है और इसके चार्जेस क्या क्या है यह कार्ड कौन ले सकता है यह सारी बातों का हमने यहां पर विस्तार से चर्चा की है.
फिर भी अगर आपको इस कार्ड के संबंध में कोई प्रश्न हो तो आप हमें पूछ सकते हैं. धन्यवाद, जय हिंद.
One comment
Pingback: Axis bank personal loan | Axis Bank से पर्सनल लोन कैसे ले? - My Blog