Related Articles
दोस्तों आज हम जानेंगे HDFC Moneyback Credit Card Benefits In Hindi . इस कार्ड में बहुत ही अच्छी बेनिफिट है जो कि आपको यह कार्ड इस्तेमाल करने के लिए बेहतर होगा हमारे हिसाब से यह कार्ड बहुत सारे लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
HDFC MoneyBack Credit Card इस कार्ड के नाम से ही आपको पता चल जाएगा कि आपको यहां पर मनी बैक मिलेगा. तो चलिए आज हम इस पोस्ट में जानेंगे किHDFC MoneyBack Credit Card से हमें वेलकम बेनिफिट या मिलने वाला है, इस कार्ड से रिवॉर्डज का सिस्टम कैसा है और इस कार्ड के द्वारा insurance कितना मिलेगा, और भी बहुत सारी हम आज इस पोस्ट में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं.
HDFC MoneyBack Credit Card welcome benefits क्या है?
- दोस्तों हम आपको बता दें कि इस HDFC MoneyBack Credit Card मैं आपको वेलकम बेनिफिट नहीं है इसमें आपको 500 कैशपॉइंट मिलेंगे वह भी जब आप मेंबरशिप फी renival करेंगे तभी आपको या कैशपॉइंट मिलेंगे.
- दोस्तों अगर आप एक कार्ड का इस्तेमाल करके हर 3 महीने के अंदर ₹50000 का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹500 का gift voucher मिलेगा.
- इस HDFC MoneyBack Credit Card का इस्तेमाल करके अगर आप पहले saal में ही ₹50000 तक का अमाउंट use करते हैं तो आपको अगले साल के लिए renewal के पैसे में छूट मिलेगी.
HDFC MoneyBack Credit Card के reward points.
- दोस्तों अगर आप इस Credit Card का इस्तेमाल करके 150 रुपए ऑफलाइन खर्चा करते हो तो आपको दो रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.
- अगर आप इस Credit Card का इस्तेमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग करते हो तो ₹150 पर आपको 4 रीवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे इन सभी रीवार्ड प्वाइंट्स को बड़ी आसानी से अपने कैट्स में कन्वर्ट कर सकेंगे.
- इस MoneyBack Credit Card मैं आपको जो रीवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे वह हर एक reward पॉइंट का वैल्यू होगा 0.20 पैसा.
- इस MoneyBack Credit Card से जो रीवार्ड प्वाइंट आपको मिलेंगे वह रिवॉर्ड पॉइंट की वैलिडिटी 2 years का होगा. यानी कि अगर आप रिवॉर्डज प्वाइंट 2 साल के अंदर इस्तेमाल नहीं करेंगे तो यह रीवार्ड प्वाइंट expire हो जाएंगे.
- इस कार्ड का उपयोग करके आप हर 3 महीने में ₹50000 तक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹500 का gift voucher मिलेगा मतलब आपको यहां पर ₹2000 तक के गिफ्ट वाउचर हर साल मिलेंगे.
HDFC MoneyBack Credit Card Insurance | HDFC MoneyBack Credit Card पर कितना इंश्योरेंस मिलेगा?
दोस्तों आपको इस Credit Card मैं ZERO COST LIABILITY मिलेगा इसका मतलब क्या है कि अगर आपका कार्ड खो जाता है और आप 24 घंटे के अंदर इस कार्ड के बारे में कस्टमर केयर कॉल करके बताते हैं तो इसके बाद जो भी ट्रांजैक्शन होंगे उसका आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं होगी.
HDFC MoneyBack Credit Card fees & charges
- दोस्तों इस कार्ड में आपको joining fee होगा वह है ₹500. + gst
- इस कार्ड को रिन्यूअल करने के charges भी ₹500 होगा इसमें tax add होगा.
- इस कार्ड का intrest rate है 3.49% per month.
- इस MoneyBack Credit Card का इस्तेमाल करके अगर आप किसी भी एटीएम से कैश विड्रोल करते हैं तो आपको 2.5% का चार्ज लगेगा या फिर ₹500 तक का चार्ज लगेगा.
- इस कार्ड का over limit चार्ज है 2.5%
- इस कार्ड मैं आपको लेट पेमेंट फीस चार्जर ₹100 से लेकर ₹750 तक का होगा या इस पर भी निर्धारित होगा कि आपका due balance कितना है.
HDFC MoneyBack Credit Card Eligibility | HDFC Moneyback Credit Card कौन कौन ले सकता है?
- HDFC MoneyBack Credit Card का उपयोग करने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
- अगर आप जॉब करते हैं तो कम से कम आप का age 21 साल से लेकर 60 साल तक का होना चाहिए. और आपकी monthly income 25,000/- से ज्यादा होनी चाहिए.
- अगर आप self employed है तो आपका age 21 साल से लेकर 65 साल तक का होना चाहिए. और आपका income tax return (ITR) 6 लाख रुपए हर साल का होना चाहिए.
दोस्तों इस कार्ड का मेन बेनिफिट पॉइंट है के इसके rewards हम अनलिमिटेड earn कर सकते हैं और इसे हम कैशबैक में कन्वर्ट कर सकते है. यह कार्ड के पिक्चर हमारे ओपिनियन के हिसाब से बहुत ही अच्छे हैं. आज हमने इस कार्ड के फीचर के बारे में और इस कार्ड को उपयोग करने के लिए eligibility क्या होनी चाहिए, और इस कार्ड के rewards क्या क्या है, और इस कार्ड के उपयोग के दौरान आपको insurance कितना मिलेगा यह सार विषय हमने आज इस HDFC Moneyback Credit Card Benefits In Hindi से संबंधित सारी जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है.
आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट में card से संबंधित सारी जानकारी मिली है अगर आपको इस card से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें पूछ सकते हैं.
इस पोस्ट “HDFC Moneyback Credit Card Benefits In Hindi” को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद, जय हिंद.
ALSO READ : HDFC Infinia credit card full details
2 comments
Pingback: Amazon Pay ICICI Bank Credit card Review
Pingback: hdfc millennia credit card benefits in hindi