hdfc millennia credit card benefits in hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे hdfc millennia credit card benefits in hindi. आपको इस लेख में एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के संबंध में हर एक छोटी सी जानकारी देखने मिलेगी. इस लेख में हम इस कार्ड के बेनिफिट के बारे में विस्तार से बताएंगे.
hdfc millennia credit card rewards सिस्टम क्या है, इस कार्ड के द्वारा हमें इंश्योरेंस कितना मिलेगा, इस कार्ड को लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए, और इस कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगने वाले हैं. यह सारी बातें आज हम इस लेख में आपको बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
सबसे पहले हम बात करेंगे इस card के benefits के बारे में.
hdfc millennia credit card benefits in hindi
Table of Contents
- Welcome benefit : इस hdfc millennia credit card में आपको वेलकम बेनिफिट के तौर पर 1000 cash points मिल जाते हैं. यह बेनिफिट आपको तभी मिलेगा जब आप अपना annual fee भरेंगे. अगर आपको यह कार्ड फ्री में मिल रहा है तो आपको 1000 cash points का बेनिफिट नहीं मिलेगा.
- दोस्तों अगर आप 3 महीने के अंदर 1,00,000 से भी ज्यादा का स्पेंड करते हैं तो आपको 1000rs का गिफ्ट वाउचर मिलेगा. मतलब हर 3 महीने में 1,00,000 से भी ज्यादा spend करते हो तो, पूरे साल में आपको ₹4000 तक का gift voucher मिलेगा.
- Fuel surcharge: 1% fuel surcharge waiver आपको इस कार्ड के द्वारा मिल जाएगा. आप भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा ते हो आपको 1% fuel surcharge waiver मिलेगा. इसके लिए आपका minimum ट्रांजैक्शन ₹400 होना चाहिए और मैक्सिमम आप ₹5000 तक का spend कर सकते हो.
- Domestic airportLounge Access: hdfc millennia credit card मे 8 Complimentary डॉमेस्टिक लाउंज एक्सेस हर साल यहां पर आपको मिलने वाला है. यहां पर आपको हर 3 महीने में 2 कंप्लीमेंट्री lounge access मिलेंगे.
hdfc Millennia Credit Card REWARDS | HDFC Millennia Credit Card रिवर्ड्स क्या क्या है ?
- cashback: hdfc millennia credit card में आपको 5% cashback देखने मिलेगा. यह cashback आपको amazon, myntra, cult.fit, BMS, swiggy, sony liv, uber, tata cliq, & zomato इन सारे जगहों पर मिल जाएगा. आपको maximum cashback 1000/- रुपए तक का मिलेगा.
- 1% cashback आपको जो भी आप खर्चा करोगे उस पर मिलेगा. चाहे आप ऑनलाइन कर रहे हैं या फिर ऑफलाइन दोनों पर भी 1% का cashback मिल जाएगा. आपको फ्यूल पर यह 1% cashback नहीं मिलेगा. और मैक्सिमम cashback 1000 रुपए तक का हर महीने आपको मिल जाएगा.
- यहां पर 1 cashback पॉइंट की कीमत ₹1 होती है. और आपने अभी तक जितनी भी cashback points earn किए हैं उसकी वैलिडिटी 2 साल तक होगी.
HDFC Millennia Credit Card FEE & CHARGES
- hdfc millennia credit card को लेने के लिए 1000/- का जॉइनिंग फीस लगेगा.
- इस कार्ड के द्वारा 3.6% का इंटरेस्ट रेट हर महीने लगेगा.
- इस कार्ड के द्वारा अगर आप किसी भी एटीएम से cash withdraw करते हैं तो 2.5% का चार्ज लगेगा. यह चार्ज तबी होगा जब आप ₹500 से ज्यादा का अमाउंट किसी भी एटीएम से निकालेंगे.
- hdfc millennia credit card के द्वारा आपको ओवर लिमिट पेनाल्टी 2.5% की लगेगी. मिनिमम आपको ₹500 तक पेनल्टी देना होगा.
- Rewards redemption: earn किए हुए points को redeem करने के लिए आपको 2 साल तक का समय मिलेगा और रिडीम points मिनिमम 500 होना अनिवार्य है. तभी आप अपनी पॉइंट्स को redeem कर पाएंगे.
HDFC Millennia Credit Card ELIGIBILITY
दोस्तों hdfc millennia credit card को लेने के लिए क्या eligibility होनी चाहिए चलिए जानते हैं.
- दोस्तों hdfc millennia credit card को लेने के लिए अगर आप सैलरी person है, जॉब करते हैं तो आपकी age मिनिमम 21 साल से लेकर 40 साल के बीच में होनी चाहिए, और आप का सालाना income 35000/- से अधिक होना चाहिए.
- hdfc millennia credit card को लेने के लिए अगर आप बिजनेस करते हैं सेल्फ एंप्लॉयड है, और आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 41 वर्ष के बीच में है तो आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस कार्ड के लिए आपका इनकम ITR 6lach सालाना होना चाहिए.
HDFC Millennia Credit Card DOCUMENTS |HDFC Millennia Credit Card के लिए डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे ?
दोस्तों चलिए जानते हैं इस कार्ड को लेने के लिए हमें डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे.
दोस्तों आपको IDENTITY PROOF के तौर पर नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट आप सबमिट कर सकते हैं.
- Aadhaar card
- PAN card
- Driving license
- Voter ID
दोस्तों ADDRESS PROOF के तौर पर नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट आप submit कर सकते हैं.
- Aadhaar card
- Telephone bill
- Voter ID
- Electricity bill
- Income proof copies.
दोस्तों hdfc millennia credit card benefits in hindi के द्वारा आपको क्या-क्या बेनिफिट्स मिलने वाले हैं, और इस कार्ड के द्वारा rewards क्या-क्या मिलेंगे, इस कार्ड को लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए, और इस कारण को लेने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगने वाले हैं, यह सारी बातें आपको इस लेख में बताने का प्रयास किया है. hdfc millennia credit card से जुड़ा कोई भी सवाल अगर आपके मन में हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं. हम आपके सवाल का उत्तर देने का पूरा प्रयास करेंगे।
दोस्तों इस लेख को अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस कार्ड के बारे में और इस कार्ड के बेनिफिट्स के बारे में पता चले, और वह भी इस कार्ड का faayda उठा पाए. धन्यवाद, जय हिंद।
इसे भी पढ़ें :
HDFC moneyback credit card benefits in hindi
tag: hdfc millennia credit card benefits in hindi