hdfc infinia credit card Benefits In Hindi

hdfc infinia credit card Benefits In Hindi | HDFC Infinia Credit Card eligibility

दोस्तों आज हम HDFC infinia credit card के बारे में इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं.  इस card के बारे में आपको हर छोटी सी जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी जैसे कि इस कार्ड से वेलकम बेनिफिट क्या मिलेगा,  इस कार्ड के रिवॉर्डज कैसे मिलेंगे बेनिफिट्स क्या-क्या होंगे इंश्योरेंस मिलेगा या नहीं, जोइनिंग बेनिफिट क्या होगा और भी बहुत  सारे सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है तो चलिए शुरू करते हैं.

HDFC infinia credit card welcome benefits क्या क्या है?

  • HDFC infinia credit card मैं आपको club marriott  का membership 1 साल के लिए मिलेगा इसमें आपको marriott hotel मैं  खाने के बिल पे 20% तक का डिस्काउंट मिलेगा यह डिस्काउंट आपके साथ साथ आपके साथ आए हुए और 9 लोगों के लिए भी मान्य होगा. 
  • HDFC infinia credit card का इस्तेमाल करके आपको marriott hotel  आप अगरstay  करते हैं तो आपको होटल बिल पे 30% तक का डिस्काउंट मिलेगा. 
  • इसका उपयोग करके आपको marriott hotel  के spa service  काम ही आनंद ले सकेंगे इसमें भी आपको 20% का डिस्काउंट मिलेगा.
  • Marriott hotel  के मेंबर शिप के साथ-साथ आपको 4  आकमेंडेशन सर्टिफिकेट मिलेगा.इसमें से आप 2  सर्टिफिकेट का इस्तेमाल रूम upgred के लिए कर सकते हो बाकी के दो टोटल बिल पे  30% डिस्काउंट के लिए  इस्तेमाल कर सकेंगे.
  • आपको इस कार्ड  मैं marriott hotel membership  एक्टिवेशन के लिए जब आप ज्वाइन करेंगे तब से लेकर 15 दिन के अंदर आपको एक मैसेज आएगा उस मैसेज में एक लिंक होगा उस लिंक के द्वारा आप अपना मेंबरशिप एक्टिवेशन करवा सकेंगे 
  •  Lounge access: HDFC infinia credit card इस्तेमाल करके आपको हर 3 महीने में 4 lounge access  डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर मिलेगा. यानी कि हर साल आपको 16 lounge access मिलेंगे.
  •  इस कार्ड का इस्तेमाल करके आपको priority pass  का मेंबरशिप मिलेगा जिसका इस्तेमाल करके आप unlimited lounge access  डोमेस्टिक और इंटरनेशनल में दोनों में भी कर सकेंगे.
  • Golf game: इस कार्ड  को इस्तेमाल  करके आप अनलिमिटेड golf games खेल पाएंगे.इसके लिए आपको बुकिंग करने की आवश्यकता होती है. 1800 118 887  पर आप कॉल करके इस गेम को खेलने के लिए बुकिंग कर सकते हैं.
  • इसमें आपको और एक बेनिफिट भी है. और वह है global personal concierge.इसकी मदद से आप अपने trevel  बुकिंग कर पाएंगे ऑल ओवर इंडिया इंटरनेशनल के लिए यह सुविधा मिलेगी.. Concierge no: 1800 118 887
  • Concierge services: इस सर्विस का इस्तेमाल कर आप और भी बहुत सारे सुविधाएं पा सकते हैं उनमें से कुछ नीचे बताए गए हैं.
  1. आप golf booking  कर सकते हैं.
  2. Itinerary planning और reservation assistance  पा सकते हैं
  3. Private dining assistance  मिलेगा.
  4. Airport VIP service मिलेगा.

HDFC infinia credit card का इस्तेमाल करके आप भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा ते हो तो आपको 1%  का surcharge  छूट मिलेगा.  ट्रांजैक्शन में आपको कोई रीवार्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे.

HDFC Infinia Credit Card Charges क्या-क्या होंगे?

  • HDFC infinia credit card जॉइनिंग फीस ₹10000 होगा आर renewal membership fee  भी ₹10000 + GST  होगा.
  • इस कार्ड का उपयोग करके अगर आप foreign currency transaction  करते हैं तो आपको इस पर 2% का चार्ज लगेगा. 
  • HDFC infinia credit card  का इस्तेमाल करके आप किसी की एटीएम से कैश विड्रोल करते हैं तो आपको 1.99%  का इंटरेस्ट चार्ज होगा.
  • इस कार्ड के द्वारा Over due  होने पर भी आपको 1.9% का चार्ज  लगेगा. 

                 (cash advance fee, over limit charges और late payment fee नहीं लगेंगे)

HDFC Infinia Credit Card Rewards कैसे मिलेगा?

  • HDFC infinia credit card मैं ज्वाइन होते हो तो आपको जॉइनिंग में 10000 reward points  मिलेंगे. इसके साथ अगर आप रिन्यूअल करते हैं तो renewal benift  10,000reward points  मिलेंगे.
  • HDFC infinia credit card का उपयोग करके अगर आप  हर बार 150rs spend  करते हैं तो  आपको 5x reward points मिलेंगे.
  • इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप इनके partner  रेस्टोरेंट में जाकर उपयोग करते हैं तो आपको हर ₹150 पर 2x reward पॉइंट मिलेंगे.
  • HDFC infinia credit card मैं अगर आप स्मार्ट बॉय का इस्तेमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको 10x reward points  मिलेंगे. इसकी मदद से ट्रैवलिंग एयर टिकट रेस्टोरेंट बुकिंग बहुत सारी चीजें आप कर पाएंगे आप इसमें मैक्सिमम 25,000 रीवार्ड प्वाइंट्स earn  कर पाएंगे.
  • इसमें आप जो reward points earn करोगे उसे आप बड़ी आसानी से  ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा redeem  कर पाएंगे. 

HDFC Infinia Credit Card insurance

  • HDFC infinia credit card मैं आपको ₹900000 तक का इंश्योरेंस कवर मिलेगा. 
  • इस कार्ड में आपको 3cr  तक का air accident cover  मिलेगा 
  • Frod card liability कवरेज ₹900000 तक का मिलेगा
  • HDFC infinia credit card मैं आपको इमरजेंसी hospitalised coverage  5000000 रुपए तक का मिलेगा.

HDFC Infinia Credit Card Eligibility | यह कार्ड कौन ले सकते हैं?

  • HDFC infinia credit card बैंक के द्वारा इनवाइट किया जाएगा तभी आपको यह कार्ड मिलेगा.
  •  फिर भी अगर आपको यह काट लेना हो तो आप अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपको 45,00,000rs  का ITR सबमिट करना होगा.

दोस्तों  यह कार्ड सिलेक्टेड कस्टमर  के लिए ही अवेलेबल है

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट  HDFC Infinia Credit Card Benefits In Hindi से संबंधित  जानकारी  आपको अच्छी लगी है.  इस  पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें पूछ सकते हैं इस पोस्ट कोपोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. धन्यवाद, जय हिंद.

इसे भी पढ़े :- SBI Prime Credit Card Review 

Check Also

axis bank ace credit card benefits in hindi

axis bank ace credit card benefits in hindi

axis bank ace credit card benefits in hindi | Axis Bank ACE Credit Card Review …

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *