नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे HDFC Home Loan Kaise Le और साथ में यह भी जानेंगे कि इस लोन को लेने पर हमें क्या क्या बेनिफिट मिलने वाले हैं.
एचडीएफसी से लोन लेने के लिए हमें किन-किन डॉक्युमेंट्स को submit करना होगा, HDFC bank से लोन लेने के लिए हमारी ELIJIBILITY क्या होगी, और बैंक से लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट क्या रहेगा, सारी बातें आज हम इस पोस्ट में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं.
HDFC Home Loan Benefits
- अगर आप HDFC home loan लेते हैं तो आपको यहां पर इंटरेस्ट रेट स्टार्टिंग 6.75% p.a लगेगा.
- अगर आप HDFC home loan आपके घर के किसी महिला सदस्य के नाम से लोन लेते हैं तो इसमें आपको 0.05% का इंटरेस्ट रेट कम होगा.
- इस home loan को वापस करने के लिए आपको 30 years का tenure मिलता है. मतलब आपको इस लोन को 30 साल तक रीपेमेंट करने के लिए समय मिलेगा.
- इस home loan को रीपेमेंट करने के लिए आपको कई तरह के ऑप्शन मिलते हैं जिसके द्वारा आप अपना रीपेमेंट बड़ी आसानी से कर सकेंगे.
- इन सारे बेनिफिट्स के अलावा और भी बहुत सारे बेनिफिट एचडीएफसी होम लोन में आपको देखने मिलेगा इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एचडीएफसी होम लोन साइट पर चेक कर सकते हैं.
HDFC Home Loan Documents
- HDFC home loan लेने के लिए आपको ID proof देना होगा.
- HDFC home loan लेने के लिए आपको resident proof भी देना होगा.
- HDFC home loan लोन के लिए आपको 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट आपको देना होगा.
- इन सारे डाक्यूमेंट्स के अलावा आपको दो फोटोग्राफ भी देने होंगे.
- HDFC home loan लेने के लिए अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आप को सैलरी स्लिप और form-16 फिल करके देना होगा.
- HDFC home loan लेने के लिए अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड है तो, आपकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा. और आप बिजनेस कर रहे हैं इसका प्रूफ ही आपको सबमिट करना होगा.
- आपको 3 साल का आइटीआर रिटर्न सबमिट किया हुआ डॉक्यूमेंट प्रूफ दिखाना होगा.
HDFC BANK Home Loan Eligibility
- HDFC BANK home loan लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 years से लेकर 65 years के बीच होनी चाहिए.
- HDFC BANK home loan लेने के लिए अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी salary कम से कम 10,000 हर महीना होना चाहिए.
- इस home loan को लेने के लिए अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड है तो आपकी इनकम मिनिमम 2,00,000 हर महीने होनी चाहिए तभी यह लोन आप ले पाएंगे.
- इस लोन को किसान भी प्राप्त कर सकते हैं.
HDFC Home Loan कैसे लें?
- HDFC BANK home loan को लेने के लिए दो तरीकों से आप होम लोन ले सकते हैं आप online / offline अप्लाई कर सकते हैं.
- अगर आप HDFC home loan online लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इस पोस्ट के एंड में लिंक मिलेगा जहां से आप एचडीएफसी होम लोन के ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वहां से आप अपने होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- अगर आप HDFC home loan offline लेना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक में जाकर, वहां पर सारी जानकारी प्राप्त कर आपको फॉर्म फिल अप करके डॉक्यूमेंट सबमिट कर के होम लोन के लिए अप्लाई करना होगा.
- HDFC BANK home loan के लिए अप्लाई करने के बाद 1 से 2 दिन के अंदर आपको यह लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा. HDFC BANK home loan से संबंधित सारी जानकारी यहां पर इस पोस्ट में आपको देने की कोशिश की गई है आपको इस home loan से संबंधित कोई भी प्रश्न हो या फिर कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें पूछ सकते हैं.
दोस्तों आज हमने इस लेख में आपको बताया है कि आप HDFC Home Loan Kaise Le पाएंगे और इसके और भी कई सारे विषय हमने आपके सामने प्रस्तुत किया है. दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी जरूरत के समय यह लोन मिल सके. धन्यवाद, जय हिंद.
tag: HDFC Home Loan Kaise Le
इसे भी पढ़े :- IDFC First Wealth Credit Card
2 comments
Pingback: Axis Bank ACE Credit Card
Pingback: hdfc millennia credit card benefits in hindi