Related Articles
नमस्कार दोस्तों आज हम Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Benefits In Hindi में जानेंगे. इस कार्ड के द्वारा हम 18 के जॉइनिंग बेनिफिट जानेंगे और इस कार्ड के द्वारा अमेजॉन पर शॉपिंग करने की द्वारा होने वाले फायदे भी आज हम जानेंगे चलिए शुरू करते हैं.
इस कार्ड में आपको कई सारे फायदे देखने मिलेंगे और इस कार्ड के द्वारा आप अमेजॉन पर परचेसिंग भी कर पाएंगे जिसमें आपको बहुत फायदा या डिस्काउंट्स मिलेंगे
Amazon Pay ICICI Bank Credit card joining Benifits | Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Benefits In Hindi
- अगर आप Amazon pay icici bank credit card को लेते हैं तो इसके जॉइनिंग बेनिफिट हर बार बदलते है अगर आप यह कार्ड लेते हैं तो आप प्राइम कस्टमर है तो आपको ₹700 का अमेजॉन पे बैलेंस मिलेगा.
- आप Amazon pay icici bank credit card लेते हैं और आप नॉर्मल कस्टमर है तो आपको ₹600 का अमेजॉन पे बैलेंस मिलेगा.
- Amazon pay icici bank credit card का इस्तेमाल करके अगर आप amzon.in पर शॉपिंग करते हैं तो तो आपको 5% का कैशबैक मिलेगा. अगर आप नॉर्मल कस्टमर है तो आपको 3% का कैशबैक मिलेगा.
- आपको क्या-क्या एस पैक अनलिमिटेड रहेगा यानी आप जितने बार भी शॉपिंग करेंगे amazon.in साइट से उतनी बार आपको 5% से लेकर 3 परसेंट तक का कैशबैक आपको मिल जाएगा.
- Amazon pay icici bank credit card का इस्तेमाल करके अगर होटल्स में पेमेंट करते हैं तो आपको 2% का कैशबैक मिलेगा.
- Amazon pay icici bank credit card का उपयोग करके अगर आप किसी भी बिल का पेमेंट करते हैं चाहे वह डीटीएच बिल हो या कोई भी बिल का भुगतान आप करते हैं तो उस पर आपको 2% का cashback मिलेगा
- इस कार्ड का इस्तेमाल कर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन जितना भी आप खर्चा करेंगे उस पर आपको 1% का कैशबैक मिलेगा
- Amazon pay icici bank credit card का इस्तेमाल करके अगर आप यमाई में कोई भी वस्तु का खरीदते हो तो आपको उस पर कोई भी कैशबैक नहीं मिलेगा.
Amazon Pay ICICI Bank Credit card fee and charges
- Amazon pay icici bank credit card के इस्तेमाल या फिर जॉइनिंग पर कोई भी चार्जेस नहीं लगेंगे और इस पर कोई भी एनिवर्सरी निवल फीस भी नहीं लगेगा.
- इस card ka जो इंटरेस्ट रेट लगेगा वह होगा 3.5 परसेंट से लेकर 3.8% तक आपको इंटरेस्ट रेट लगेगा
- इस card मैं आपको लेट पेमेंट फीस भी लगेगा जो कि 100rs से लेकर 750rs तक हो सकता है.
- इस card पर आपको ओवर लिमिट चार्जेस भी लगेंगे जो कि होगा ₹500 तक का.
Amazon Pay ICICI Bank Credit card Eligibility
- इस कार्ड को लेने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
- इस CARD को लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 से लेकर 65 तक होनी चाहिए तभी यह कार्ड आप ले पाएंगे .
- इस कार्ड को लेने के लिए आपको मिनिमम 20,000/- सैलरी होना अनिवार्य है या फिर अगर आप बिजनेस करते हैं तो5 लख रूपीस का आइटीआर दिखाना होगा तभी आपको या कार्ड मिलेगा.
तो दोस्तों आज हमने जाना Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Benefits In Hindi . इसके चार्जेस क्या-क्या होंगे यह सब आज हम इस पोस्ट में जान चुके हैं और इस कार्ड के द्वारा लगने वाले चार्जर भी आपको समझाया है.उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा इस कार्ड से संबंधित आपको और भी कोई प्रश्न हो तो आप हमें पूछ सकते हैं इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ और अपने रिश्तेदारों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें ताकि इस कार्ड का फायदा होने भी मिल सके धन्यवाद, जय हिंद.